अगर आप सोचते हैं कि डायरेक्टर के साथ सोने से मिलती हैं फिल्म तो..
आखिरी बार 'वोडका डायरीज' (2018) एक्ट्रेस रिया सेन का कहना है कि डायरेक्टर के साथ सोने से फिल्मों में काम नहीं मिलता। एक लीडिंग अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में राइमा ने यह चौंकाने वाला बयान दिया। वे #MeToo अभियान के तहत बोल रही थीं। राइमा ने इस दौरान बातचीत में कहा कि वे खुशकिस्मत हैं कि कभी उन्हें ऐसे (सेक्शुअल) किसी हैरेसमेंट का सामना नहीं करना पड़ा।राइमा ने कहा- कभी काम नहीं करता यह फंडा...
- राइमा ने बातचीत में कहा, "यह सबकी अपनी-अपनी सोच हो सकती है। सभी को इस बात का अहसास होना चाहिए और मान लेना चाहिए कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। अगर आपको ऐसा लगता है कि आप डायरेक्टर के साथ सो जाएंगी और आपको फिल्म मिल जाएगी तो यह फंडा कभी काम नहीं करता।"
via : dainikbhaskar.com
Comments
Post a Comment